लेखिका उर्दू-फ़ारसी क्यों नहीं सीख पाईं?

(क) उसके घर में उर्दू-फारसी का माहौल न था जिससे बचपन में इस भाषा को सीखने के लिए प्रोत्साहन नहीं मिला।

() लेखिका के मन में यह बात बैठ गई थी कि उर्दू-फारसी बहुत कठिन और क्लिष्ट भाषा है और वह इसी सीख नहीं पाएगी|


() इस भाषा को सीखने में उन्हें आनंद नहीं आता था और इसीलिए भी वे भाषा को सीख नहीं पाई|


3